गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 1 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रमंडल देशों के 385 दिनों के भ्रमण के बाद क्वींस बेटन रिले रविवार को यहां पहुंच गई।
आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के इस शहर में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत बुधवार को होगी। यहां पहुंचने के बाद क्वींस बेटन का भव्य स्वागत किया गया। यहां डेजी हिल काला सेंटर पर शुभांकर बोरोबी के बीच गायक और गीतकार डार्नी ने अपनी प्रस्तुति दी।
अगले दो दिनों तक क्वींस बेटन रिले पूरे गोल्ड कोस्ट में घूमेगी और बुधवार को होने वाले शुभारंभ समारोह में आएगी।
खेलों के अभी तक 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। हालांकि अभी भी एथलेटिक्स, स्कैवश, बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी जैसे खेलों के टिकट बिकने बाकी हैं।
भारत के 225 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जो 16 खेलों की अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहा है। इस साल राष्ट्रमंडल खेलो में कुल 23 खेल शामिल हैं।