तरुण विजय के हमलावरों की गिरफ्तारी में देरी पर राज्यपाल नाराज
राज्यपाल और सीएम ने जाना सांसद का हाल
देहरादून। दलितों के लिए प्रतिबंधित शिलगुर देवता मंदिर में दलितों संग प्रवेश के दौरान घायल राज्यसभा सांसद तरुण विजय का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मैक्स हास्पिटल में हाल जाना। देर रात राज्यसभा सांसद तरूण विजय को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने फिलहाल तरूण विजय की हालत खतरे से बाहर बताई है।
सीएम हरीश रावत ने तरूण विजय का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत कर उपचार की बाबत जानकारी ली। सीएम ने कहा कि यदि तरूण विजय को उपचार के लिए राज्य से बाहर किसी हायर सेंटर भेजा जाता है तो उसके लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा तैयार रखी गई है।
उधर सांसद के साथ मारपीट करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। राज्यपाल केके पॉल ने इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा है कि अभी तक अरोपियों की गिरफ्तारी न होना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है दोषियों की गिरफ्तारी के साथ साथ दलितों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम राज्य सरकार करेगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को त्यूणी क्षेत्र में दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने को लेकर विवाद में तरुण विजय के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट में तरुण विजय के सिर में चोटें आई थी।
चकराता तहसील के पोखरी गांव में एक मंदिर में दलितों को प्रवेश कराने के दौरान विवाद हुआ था। इसी दौरान सांसद तरुण विजय के साथ अभद्रता और मारपीट हुई। सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई थी। सीएम हरीश रावत ने कहा है कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं।
उधर डीजीपी एमए गणपति ने कहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वह क्षेत्र पुलिस की बजाय राजस्व पुलिस के तहत आता है, लेकिन फिर भी दोषियों को पकड़ने के लिए जो भी संभव है, किया जाएगा।