IANSराष्ट्रीय

छग : तेलंगाना में परिवार के 4 सदस्यों की डूबने से मौत

जगदलपुर, 31 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। तेलंगाना के प्रसिद्ध जलाशय पापिकुंडालू में शनिवार की दोपहर में डूबने से जगदलपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। प्रतापगंज स्थित राठी एंड कंपनी के संचालक जगदीश राठी अपने परिवार के साथ वहां छुट्टियां बिताने गए थे।

तेलंगाना पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे जगदीश राठी की भतीजी शिवांगी राठी (16) नहाने जलाशय में उतरी। पैर फिसलने के कारण वह डूबने लगी। उसे बचाने अंकित राठी (25) भी जलाशय में कूद गया। दोनों को डूबता देख जगदीश राठी (46) और मोहन राठी (25) ने भी जलाशय में छलांग लगा दी। अत्यधिक गहरा होने के कारण चारों की डूबने से मौत हो गई। जलाशय कर्मियों ने गोताखोरों की मदद से घटना के एक घंटे बाद सभी शवों को बरामद कर लिया गया।

जगदीश राठी और मोहन राठी सगे भाई हैं। बड़े भाई की पुत्री शिवांगी है और मोहन राठी का पुत्र अंकित है। इनके अलावा परिवार के अन्य 6 सदस्य भी घूमने गए थे, जो सुरक्षित हैं। शिवांगी के पिता मनोज राठी जगदलपुर में ही थे, घटना के बाद व्यापारिक संगठनों में शोक व्याप्त है। सभी शवों का पोलावरम चीरघर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। देर रात तक शव जगदलपुर लाने की संभावना है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सभी शवों का अंतिम संस्कार रविवार को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close