नारायणपुर, 31 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के इरपानार के जगलों में शुक्रवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। सर्चिग के बाद बड़ी तादाद में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। शनिवार को यह जानकारी बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने दी।
आईजी सिन्हा ने कहा कि माओवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 मार्च को कैम्प कड़ेनार से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी को नक्सली गश्त सर्चिग पर रवाना किया गया। 29 मार्च को संयुक्त पुलिस पार्टी जब ग्राम इरपानार जंगल के आसपास सर्च करते आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान पहाड़ी पर पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी फायरिंग शुरू कर दिया।
अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी पोजीशन ले कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। आधे घंटे तक चली फायरिंग में ही नक्सलियों के पैर उखड़ गए। वे घने जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर फरार हो गए।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिग करने पर 2 नग देशी ग्रेनेड, 2 नग नक्सली पिट्टू बैग, 1 जोड़ी काली नक्सली वर्दी, 1 नग कैमरा फ्लैश स्विच, 7 नग नक्सली साहित्य, 2 नग प्लास्टिक टॉर्च, 5 नग जरकीन, 1 नग रेडियो, 1 नग कैंची, 1 नग मल्टीमीटर, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।