Main Slideउत्तर प्रदेश

कल्‍चरल फेस्‍ट में लड़कियों के अश्लील डांस पर पुलिस के सामने लुटाए नोट

बुलंदशहर। इस साल जिला कृषि औद्योगिक एवं संस्कृति प्रदर्शनी अधिकारियों की बेरुखी की भेंट चढ़ गई। संस्कृति और कृषि प्रोत्साहन के नाम पर महीनेभर चलने वाले इस सांस्‍कृतिक उत्‍सव में जो हो रहा है, वह शर्मसार कर देने वाला है। कृषि मेले में खुलेआम पुलिस और प्रशासन की आंखों के सामने अश्लीलता का नंगा नाच होता रहा और दोनों तमाशबीन बने देखते रहे।

प्रदर्शनी में होने वाले नाटक और वैरायटी शो आदि में केवल लड़कियों के डांस होते हैं। इन पर पैसे लुटाए जाते हैं। इन दिनों जिले में एक ऐसा ही वीडियो वायल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक नाचती हुई लड़की पर किस तरह से पैसा उड़ाया जा रहा है। इस पैसे को वो लोग उठा रहे है जो इस तरह के वैरायटी शो कराते है। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार
हुआ हो।

करीब एक माह तक चलने वाले इस मेले में हर रोज ऐसा ही होता है। ऐसा नहीं कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासन को न हो, लेकिन सब कुछ पता होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन आंखें बंद कर बैठा रहता है।

बता दें कि सांस्कृतिक प्रदर्शनी के नाम पर सालों से ऐसा ही हो रहा है, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहते हैं। सीओ का दावा है कि ठुमकों पर नोटों की बारिश करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close