सुपर कप में गोवा टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त कोच परेरा
पणजी, 29 मार्च (आईएएनएस)| एफसी गोवा के कोच डेरिक परेरा सुपर कप में अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशवस्त हैं।
गोवा की टीम का सामना सुपर कप के पहले मुकाबले में दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीतने वाली एटीके से तीन अप्रैल को होगा।
आईएसएल के सेमीफाइनल में चेन्नइयन एफसी से मिली हार के बाद निराश गोवा को सुपर कप में अच्छी शुरुआत की आशा है।
परेरा किसी आईएसएल टीम को कोचिंग देने वाले पहले भारतीय होने का इतिहास रचेंगे।
आईएसएल में सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी फेरान कोरोमिनास इस सुपर कप टूर्नामेंट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
परेरा ने कहा, आईएसएल के सेमीफाइनल में हमारे भाग्य ने हमारा साथ नहीं दिया। हमने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी तीन लीग मैचों में बहुत प्रयास किया था। हमारे पास इस सुपर कप टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं।
कोच परेरा ने कहा, फुटबाल के खेल में हालांकि, आंकलन असंभव है। इसलिए, अगर हमें इस टूर्नामेंट में जीतना है, तो हमें अपने अवसरों का पूरा फायदा उठाना होगा।