नेट-ए-पोर्टर ने फेंडी एफएफ कैप्सूल कलेक्शन उतारा
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| प्रमुख लक्जरी फैशन ई-कॉमर्स पोर्टल नेट-ए-पोर्टर ने फेंडी के साथ मिलकर एक्सक्लूसिव एफएफ कैप्सूल कलेक्शन लांच किया है, जिसमें कपड़े, जूते व फैशन एक्सेसरीज शामिल हैं। यह कलेक्शन नेट-ए-पोर्टर की वेबसाइट पर 13 अप्रैल से तथा फेंडी स्टोर्स और फेंडी डॉट कॉम पर 14 मई से साल के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेट-ए-पोर्टर पर बेची जानेवाली एफएफ कैप्सूल कलेक्शन रोम हाउस की विरासत पर बना है और इसके साथ एफएफ का लोगो जुड़ा है, जिसकी डिजाइन कार्ल लगरफील्ड ने साल 1965 में तैयार की थी।
नेट-ए-पोर्टर ने एक एनीमेटेड वीडियो के माध्यम से इस संग्रह का परिचय कराया है, जिसमें मॉडल हाना जिरिकोवा को लंदन, दुबई, हांग कांग और रोम की यात्रा करते हुए दिखाया गया है। यह यात्रा लंदन से शुरू होती है और वीडियो में हर शहर का प्रमुख स्थल दिखाई पड़ता है। यह वीडियो रोम में फेंडी के मुख्यालय ‘पालाजो डेला सिविलटा इटालियाना’ में खत्म होता है। इस वीडियो में एफएफ को लोगो को दुनिया पर प्रभुत्व स्थापित करते दिखाया गया है।