विजयन पर विधानसभा से गायब रहने का कांग्रेस का आरोप
तिरुवनन्तपुरम, 28 मार्च (आईएएनएस)| केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर विधानसभा से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया। सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इन आरोपों को हालांकि तुरंत नकार दिया। प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन से विजयन की विधानसभा में उपस्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, आज तीसरे दिन विजयन अनुपस्थित हैं। वह पार्टी बैठकों में शामिल होने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं, इसलिए हमें लगता है कि वह सदन को अपेक्षाकृत कम सम्मान देते हैं।
लोक कल्याण मंत्री जी. सुधाकरन ने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला करना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब मुख्यमंत्री ने विपक्ष को सूचित कर दिया था कि दिल्ली में पार्टी की एक बैठक में उन्हें उपस्थित होना है फिर भी विपक्ष उनकी अनुपस्थिति का मुद्दा उठा रहा है।
सुधाकरन ने कहा, अब तो स्थगन प्रस्ताव लाने और उसे मुख्यमंत्री से जोड़कर उन पर हमला करने की आपकी आदत हो चुकी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में एक व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सदन से अनुपस्थित रहने की सूचना दी थी।
मुरलीधरन ने कहा कि अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि पुलिस अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है।