अमेरिकी ओपन कराटे चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे 7 भारतीय
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सात कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस चैम्पियनशिप का आयोजन लास वेगास में 30 और 31 मार्च को हो रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय गुरुग्राम से हैं।
टीम का नेतृत्व सेनेसेई यशपाल सिंह काल्सी करेंगे। वह भारत के जाने-माने मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2016 में अमेरिकी ओपन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा, उन्होंने पिछले साल इस चैम्पियनशिप में दो कांस्य पदक भी जीते थे।
इस साल अमेरिकी ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल में अनामिका सिंह काल्सी, इशिता अग्रवाल, आयुषी, अमित दांडा, अनिकेत गुप्ता और करन शामिल हैं।
काल्सी ने अपने एक बयान में कहा, हम आश्वस्त हैं कि यह टीम भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करेगी। हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। टीम के सभी सदस्य देश के लिए पदक जीतने के लिए दृढ़ हैं।
भारतीय कराटे संघ (केएआई) ने अमेरिकी ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए इस टीम का चयन किया है।
यह टीम लास वेगास और सान फ्रांसिस्को में बेहतरीन प्रशिक्षकों के मागदर्शन में प्रशिक्षण लेगी।