नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, 5 गिरफ्तार
नोएडा-गौतमबुद्ध नगर, 28 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के कोतवाली सेक्टर 58 से पुलिस ने सेक्टर 60 के बी-ब्लाक स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मार कर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 12 मोबाइलन, 06 लैपटाप, 50 हजार से अधिक लोगों के कॉल लॉग डेटा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। नोएडा व दिल्ली में इनके पांच बैंक अकाउंट का पता लगा है।
एसएचओ अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान निशांत सिन्हा, संदीप, विनय और सौरव के रूप में हुई। हालांकि कंपनी का संचालक फरार है।
एसएचओ ने बताया कि मूलरूप से मुम्बई निवासी सुनील नाम के व्यक्ति को फोन कर आरोपितों ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उनसे 68 हजार रुपये झांसा देकर जमा करा लिए थे। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी। केस दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार की शाम कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान पांच लोग पकड़े गए जबकि कंपनी संचालक फरार हो गया। पूछताछ में पता लगा है कि इस कॉल सेंटर से हर रोज करीब 1800 लोगों को फोन किए जाते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।