मेरे खिलाफ नफरत फैलाने वालों से नफरत नहीं कर सकता : राहुल
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक समाचार वेबसाइट के स्टिंग का हवाला देते हुए उन लोगों पर निशाना साधा, जो उनके खिलाफ अनुचित ढंग से हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों से कभी भी नफरत नहीं कर सकते, जो उनके खिलाफ नफरत फैलाते हैं। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, मैं उनसे नफरत नहीं कर सकता, जो मेरे खिलाफ फर्जी कहानियों और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। उनके लिए यह धंधा है, पैसों के लिए नफरत बेची जाती है, जैसा कि कोबरापोस्ट के खुलासे से पता चला है। मैं धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उनकी आजीविका मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर चल रही है।
कोबरापोस्ट ने सोमवार को आरोप लगाया था कि कुछ मीडिया घरानों पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा होता है कि वे लोग पैसे के लिए सांप्रदायिक आधार पर मतों के ध्रुवीकरण के लिए हिंदुत्व का एजेंडा फैलाने के लिए तैयार हैं।
केबरापोस्ट के अनुसार, कुछ मीडिया घराने पैसे के लिए विपक्षी नेताओं जैसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, और समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की छवि धूमिल करने के लिए भी तैयार हैं।
स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे में यह भी बताया गया है कि ये मीडिया घराने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, मेनका गांधी, जयंत सिन्हा और भाजपा गठबंधन के अन्य नेताओं जैसे उपेंद्र कुशवाहा, ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल तक को भी निशाने पर लेने के लिए तैयार हैं।