ओबामा खेल रहे थे गोल्फ, तभी व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आधिकारिक घर व्हाइट हाउस में उस वक्त हडकंप मच गया जब व्हाइट हाउस के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही व्हाइट हाउस की सुरक्षा में तैनात अधिकारी हरकत में आ गए और तत्काल व्हाइट हाउस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। इस दौरान व्हाइट हाउस को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने खूफिया सेवा के अधिकारियों की तरफ बढ़कर हथियार निकालने की कोशिश की जिसके बाद अधिकारियों ने हमलावर पर गोली चला दी। हमलावर फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
गनीमत ये रही कि जब ये घटना हुई, उस वक्त बराक ओबामा व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थें बल्कि वो गोल्फ खेलने के लिए एन्ड्रियू एयरफोर्स बेस पर मौजूद थे। लेकिन टीवी चैनल सीएनएन के मुताबिक घटना के वक्त उप राष्ट्रपति जो बिडन व्हाइट हाउस में मौजूद थे जिन्हें घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।