उत्तर प्रदेशप्रदेश

पैर छूने के लिए जब भी झुकती थी बहू, ससुर की हैवानियत जाग जाती थी

आगरा। जब इंसान अपनी नीचता की हद को पार करता है तब कुछ ऐसी घटनाएँ जन्म लेती हैं जिनके बारे हम ज़िक्र करने जा रहें हैं। एक बहू अपने ससुर के पैर छूने के लिए झुकती थी।

ससुर आशीर्वाद के नाम पर उसके निजी अंगों पर हाथ फेरने लगता था। जब बहू ने उसका विरोध किया तो उस पर दहेज़ के लिए मोटी रकम का दबाव बनाया और फिर पूरे घर के साथ मिलकर उसे पीटा।

इतना पीटा कि उसी के ससुर की लात से उसका तीन महीने का गर्भ गिर गया। ससुर एक नामी बाबा होने के साथ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव का बेहद करीबी भी है इसीलिए अब तक कार्यवाई से बच रहा है।

पूरा मामला आगरा का है। जहां के गुरसहायगंज की पूजा यादव की शादी आगरा के एक नामी आधार चैतन्य बाबा के बेटे विजय आधार चैतन्य से हुई थी। पूजा का रिश्ता सपा के शिवपाल यादव ने तय करवाया था।

कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा फिर एक दिन पूजा जब आधार बाबा के पैर छू कर आशीर्वाद लेने गई तो बाबा ने उसके निजी अंगों पर हाथ फेरा। ससुर की इस हरकत को अनजाने में हुई भूल समझ कर पूजा ने नज़रंअदाज़ कर दिया।

लेकिन इस बात का फयदा उठा कर आधार बाबा के हौसले बुलंद हो गये। बाबा ने ये हरकत दोहरानी चाही। संकोज की मारी पूजा तब से दूर से ही पैर छूने लगी। लेकिन बाबा ने उसे पास आकर आशीर्वाद लेने को कहा।

जब पूजा पास आई तो बाबा ने उसके साथ ज़बरदस्ती करनी चाही। पूजा के विरोध करने पर बाबा ने दहेज़ के लिए 60 लाख रूपए की मांग की या उसकी इच्छाओं को पूरी करने को कहा। पूजा के पति ने भी उसका साथ छोड़ दिया।

एक दिन आधार बाबा ने फिर अपनी हरकतें शुरू कर दीं। पूजा ने विरोध किया तो पूरे घर ने मिलकर उसको पीटा और बाबा के पेट पर लात मरने से पूजा का तीन महीने का गर्भ गिर गया।

इतना सब होने के बाद भी पूजा अकेली है। न ही उसे अपने पति का साथ मिला और न ही पुलिस का। आधार बाबा की पहुँच ऊपर तक होने के कारण पुलिस भी चुप्पी साधे हुई है।

आखिर में तंग आकर पूजा ने न्याय के लिए कन्नौज के एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने न्याय का वादा किया लेकिन सारे वादे झूठे निकले।

बकौल पूजा उसके ससुर ने तमंचे के दम पर जबरन उसे तलक दिलवाया और घर से निकाल दिया। कन्नौज के डीएम ने एसपी को जांच कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close