खेल

टेबल टेनिस : साथियान, सनिल को फ्रेंचाइजी ने सीजन-2 के लिए किया रिटेन

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)| सनिल शेट्टी और साथियान गणनसेकरन को अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन-2 के उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटने करने का फैसला किया है। लीग की आयोजन संस्था 11 स्पोर्ट्स ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इस दूसरे सीजन में भी सनिल मौजूदा विजेता फाल्कंस टीटीसी और साथियान दबंग स्मैशर्स टीटीसी के लिए खेलते नजर आएंगे।

यूटीटी के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बुधवार को नेशनल स्पोटर्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में होगी।

सनिल ने पहले सीजन में कई मैच जीत फाल्कंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं दबंग स्मैशर्स ने भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी (वर्ल्ड नंबर 49) साथियान गणनसेकरन को अपनी टीम में बनाए रखा है।

शरथ कमल, साथियन गणनसेकरन, सनिल शेट्टी के अलावा भारत के स्टार अमलराज एंथोनी, हरमीत देसाई, मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर प्लेयर ड्रॉफ्ट में शामिल किए गए हैं।

सभी फ्रेंचाइजी के पास ड्रॉफ्ट में खिलाड़ी चुनने की रणनीति बनाने के लिए काफी समय मिला है। इन फ्रेंचाइजी ने पहले आयोजित हुए प्रशिक्षकों के ड्रॉफ्ट में भारतीय और विदेशी प्रशिक्षकों को चुन लिया है।

भारतीय कोच ए. मुरलीधर राव (चैलेंजर्स), आर. राजेश (योद्धाज), सचिन शेट्टी (दबंग स्मैशर्स), अरूप बसाक (आरपी-एसजी मावेरिक्स), एन. रविचंद्रन (महाराष्ट्र युनाइटेड) बुधवार को होने वाली नीलामी में अहम रोल निभाएंगे।

सीएट यूटीटी सीजन-2 में प्लेयर ड्रॉफ्ट एक और बड़ा कदम है जो इस सीजन नए प्रारुप में नए स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। सीजन-2 की शुरुआत 14 जून से हो रही है।

पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में पहला चरण 14 से 19 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। इसके बाद लीग दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का रुख करेगी जहां दूसरा चरण 20 से 25 जून के बीच खेला जाएगा। लीग का अंतिम चरण कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 26 जून से एक जुलाई के बीच खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close