युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हरियाणा, महाराष्ट्र और मणिपुर चमके
रोहतक, 27 मार्च (आईएएनएस)| महाराष्ट्र और मणिपुर की लड़कियों तथा हरियाणा के लड़कों ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तहत यहां के राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी में जारी दूसरी युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के चौथे दिन मंगलवार को अपनी चमक बिखेरते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लड़कियों के वर्ग में महाराष्ट्र का वर्चस्व रहा और वे रोस्टर में सब पर भारी पड़ी। सिर्फ संगीता रुमाले को हार मिली। उनका सामना हरियाणा की शिवानी से हुआ और वह बेहतर साबित हुईं।
महाराष्ट्र की साक्षी गैधानी, सैनिका सासने, निकिता रोकाडे ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अंतिम-8 में जगह पक्की की।
मणिपुर की लड़कियों के लिए भी चौथा दिन काफी अच्छा साबित हुआ और चार लड़कियों आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल की सीट सुरक्षित करने में सफलता हासिल की।
लड़कों के वर्ग में हरियाणा के मुक्केबाजों ने खूब तालियां बटोरीं और अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार जीत दर्ज की।
लाइट वेल्टरवेट कटेगरी में हरियाणा के मोहित ने पश्चिम बंगाल के अपने प्रतिद्वंद्वी को बिल्कुल भी सांस लेने का मौका नहीं दिया और 5-0 की शानदार जीत के साथ आगे का सफर तय किया।
वेल्टरवेट कटेगरी में हिमाचल प्रदेश के प्रमेश अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी कुणाल के तेज मुक्कों का कोई जवाब नहीं दे सके और धराशायी हो गए। कुणाल के मुक्के इतने करारे साबित हुए कि अंतिम राउंड में रेफरी को दखल देना पड़ा और मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा।
मिडिलवेट कटेगरी में हालांकि हरियाणा के रवि को उत्तराखंड के कुनाल राजपूत से हार मिली। कुनाल ने बेहतर खेल दिखाया और 4-1 से विजयी साबित हुए।