खेल

फीफा विश्व कप के बहिष्कार की चर्चा को यूरोपीय आयोग ने खारिज किया

ब्रसेल्स, 27 मार्च (आईएएनएस)| यूरोपीय आयोग ने मंगलवार को उन सभी अफवाहों को खारिज किया जिसमें उसके द्वारा रूस में होने जा रहे फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट का बहिष्कार किए जाने की बात की जा रही है। आयोग की प्रवक्ता मीना एंड्रीवा ने कहा कि अगर यह सूचना सही है, तो सभी के इस बारे में सूचित किया जाएगा।

पश्चिमी मीडिया में जारी रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि यूरोपीय संघ के कुछ सदस्य देशों ने रूस में इस साल होने वाले फीफा विश्व कप का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इनमें कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी को जहर देकर हत्या करने की कोशिश करने के मामले यह फैसला लिया गया है।

ब्रिटिश प्रशासन ने हत्या की इस कोशिश का आरोप रूस पर लगाया है।

समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, मीना ने कहा, अगर इस प्रकार की कोई घटना सच होती है, तो हम सभी को सूचित कर देंगे।

मीना ने हालांकि यह जरूर कहा कि इस समय यूरोपीय आयोग को कोई भी अधिकारी यह नहीं कह सकता कि वह गर्मियों में रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में शामिल होगा।

रूस में फुटबाल विश्व कप का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई तक 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। इसका पहला मैच मॉस्को में खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close