कांग्रेस विधायक की गोवा बंद की ‘धमकी’ पर मंत्री बरसे
पणजी, 27 मार्च (आईएएनएस)| गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक नीतेश राणे की आलोचना की है जिन्होंने धमकी दी थी कि अगर गोवा की मनोहर पर्रिकर सरकार ने राजकीय चिकित्सालयों में बाहरी मरीजों से शुल्क लेने का फैसला नहीं बदला तो गोवा में एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। विश्वजीत राणे ने संवाददाताओं से कहा, नीतेश राणे ने कहा कि वे गोवा को एक दिन के लिए बंद करेंगे। क्या यह कलांगुटे का उनका होटल है? क्या मात्र सम्पत्ति खरीदने से उन्होंने पूरा गोवा खरीद लिया है? अपनी बात कहने का यह कोई तरीका नहीं है।
नीतेश राणे महाराष्ट्र की कनकावली विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं और गोवा के कालंगुटे में उनके परिवार का एक होटल है। उन्होंने गोवा सरकार को धमकी दी है कि अगर गोवा सरकार ने गोवा के राजकीय अस्पतालों में बाहरी निवासियों से शुल्क वसूली का आदेश वापस नहीं लिया तो वे गोवा में आंदोलन करेंगे। गोवा सरकार ने राज्य में बाहरी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनसे शुल्क लेने का आदेश दिया है।
विश्वजीत ने कहा, मैं गोवा का स्वास्थ्य मंत्री हूं। मुझे गोवा के लोगों के हितों के बारे में भी सोचना है। नीतेश राणे जो चाहे बोल सकते हैं। मुझे या गोवा सरकार को सलाह देना उनका अधिकार नहीं है। दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। मुझे विश्वास है कि दोनों राज्यों की सरकारें मुद्दे को सुलझाने के लिए सक्षम हैं।
विश्वजीत ने कहा, मैंने यह कभी नहीं कहा कि गरीबों का इलाज नहीं किया जाएगा। सीमा (महाराष्ट्र-गोवा) पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया गया। मैंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का समय मांगा है।
विश्वजीत ने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बुधवार को मुलाकात करेंगे।
गोवा सरकार ने जनवरी से राजकीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले बाहरी मरीजों से नाममात्र का शुल्क लेना शुरू कर दिया है।