बेघर न सो सके इसलिए बैंक ने ठुकवाई कीलें, फजीहत हुई तो हटवाई
बताया जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक की फोर्ट शाखा के द्वारा इन कीलों को बैंक के बाहर लगाया गया था, जिससे कि लोग रात के वक्त यहां पर सो ना सकें। इस फैसले के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए फेसबुक और ट्विटर पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की थी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें साझा करते हुए बैंक के इस निर्णय की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन कीलों की वजह से सडक़ पर चल रहे पैदल यात्री, बुजुर्ग और बच्चे अपना नियंत्रण खोकर गिरने पर मर सकते हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इससे आवारा जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है। रवि सुरोलिया नाम के यूजर ने कहा कि आप बेशक किसी बेघर को अपनी ब्रांच के बाहर मत रहने दीजिए लेकिन इस तरह की व्यवस्था से गलती से गिरने पर किसी को नुकसान पहुंचने के साथ ही उसकी मौत हो सकती है। कृपया इन्हें हटा दें।
भारी विरोध के बाद एचडीएफसी बैंक का बयान सामने आया। बैंक ने कहा कि फोर्ट ब्रांच के बाहर लोहे की कील लगाने से लोगों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है। हाल ही में हुए मरम्मत के काम के दौरान ये कील लगाई गईं हम इसे जल्द ही हटाएंगे।