अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायली पुलिस नेतन्याहू से पूछताछ करेगी

तेल अवीव, 26 मार्च (आईएएनएस)| इजरायल में चल रही भ्रष्टाचार की मौजूदा जांच के तहत देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता ने कहा, इजरायल के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी बेजाक के पूर्व चेयरमैन शॉल इलोविच, उनकी पत्नी इरिस इलोविच से भी पूछताछ की जाएगी।

भ्रष्टाचार से जुड़े और पुलिस द्वारा नामित ‘केस-4000’ में इलोविच पर बेजाक प्रमुख के तौर पर कथित रूप से नियामक और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के बदले उसके(इलोविच) नियंत्रण वाली न्यूज साइट ‘वाल्ला’ पर नेतन्याहू के पक्ष में खबरें चलाने का आरोप है।

पुलिस ने कहा, नेतन्याहू से जेरूसलम में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में पूछताछ की जाएगी, जबकि चार अन्य से तेल अवीव के पास लोड में भ्रष्टाचार रोधी इकाई में पूछताछ की जाएगी।

यह पूछताछ नीर हेफ्ट्ज द्वार मुहैया कराई गई जानकारी पर केंद्रित होगी। हेफ्ट्ज नेतन्याहू के पूर्व मीडिया सलाहकार और करीबी सहयोगी रहे हैं। पिछले माह वह नेतन्याहू के खिलाफ सरकारी गवाह बन गए थे।

इस मामले में नेतन्याहू और उनकी पत्नी से दूसरी बार पूछताछ होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close