ट्रंप पूर्व सैनिक मामलों के मंत्री को हटाने की तैयारी में
वाशिंगटन, 26 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पूर्व सैनिक मामलों (वीए) के मंत्री डेविड शुलकिन को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकार सूत्रों ने रविवार को इस खबर की पुष्टि सीएनएन से कर दी है। सूत्र ने कहा कि इसकी घोषणा सप्ताह के प्रारंभ में की जा सकती है।
शुलकिन को निकालने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पिछले साल इस पद के लिए शुलकिन को सीनेट ने सर्वसम्मति से चुना था। साथ ही उन्हें दोनों दलों और राष्ट्रपति का समर्थन प्राप्त था। ट्रंप ने वीए में उनकी विधायी जीत की दलील पेश की थी।
लेकिन हाल के महीनों में हालात उस वक्त खराब होने शुरू हो गए, जब शुलकिन ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप प्रशासन द्वारा नियुक्त राजनीतिक व्यक्ति नीतिगत मतभेदों के कारण उन्हें हटाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
शुलकिन की स्थिति के बारे में पिछले सप्ताह पूछे जाने पर वीए के प्रवक्ता ने कहा था, पूर्व सैनिक मामलों के विभाग में किसी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें उम्मीद है कि विभाग का एकमात्र ध्यान अमेरिका के पूर्व सैनिकों को गुणवत्ता देखभाल प्रदान करने पर केंद्रित होगा, जिन्होंने देश को सुरक्षित रखने के लिए त्याग दिया।