मिस्र : कार बम हमले में 2 की मौत
काहिरा, 24 मार्च (आईएएनएस)| मिस्र के शहर एलेक्जेंड्रिया में शनिवार को एक कार बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एफे न्यूज ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि अपने काफिले के साथ निकल रहे शहर के सुरक्षा प्रमुख को निशाना बनाकर किया गया यह हमला असफल हो गया।
मिस्र में आगामी सोमवार से बुधवार तक राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जिसमें राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी उम्मीदवार हैं।
गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार एलेक्जेंड्रिया सुरक्षा निदेशालय के निकट एक वाहन के नीचे लगे विस्फोटक के फटने से मात्र एक पुलिसकर्मी की मौत तथा तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
पिछले साल नौ अप्रैल को एलेक्जेंड्रिया तथा नील डेल्टा में तांता शहर के गिरजाघरों में बम धमाकों में 44 लोगों की मौत हो गई थी तथा 100 अन्य लोग घायल हो गए थे।
दोनों हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।