राष्ट्रीय

जनकल्याण योजनाओं पर चर्चा से भाग रही कांग्रेस : शाह

गुवाहाटी, 24 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने संसद की कार्यवाही लगातार बाधित होने का ठीकरा मुख्य विपक्षी दल पर फोड़ते हुए यहां शनिवार को कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना और किसानों के जनकल्याण के लिए उठाए गए कदम पर बड़े बजटीय घोषणा के डर से चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कांग्रेस को मोदी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी और कहा कि सत्तारूढ़ राजग इसका सामना करने के लिए तैयार है, क्योंकि उसके पास इस प्रस्ताव को हराने के लिए पर्याप्त संख्याबल और समर्थन है।

बूथ स्तरीय बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों में लगातार हार को पचा नहीं पा रही है और इसलिए सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रही है।

उन्होंने कहा, लगातार अपील किए जाने के बावजूद वे लोग संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। एक तरफ वे दावा करते हैं कि वह बहस करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ वह हंगामा कर सदन की कार्यवाही बाधित करते हैं।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजटीय भाषण में दो बड़े जनकल्याण योजनाओं की घोषणा की थी। एक 10 करोड़ परिवारों के लिए स्वास्थ्य योजना और दूसरा किसानों को उत्पादन लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी थी।

शाह ने कहा, अगर संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलेगी तो इन मुद्दों पर बहस हो सकती है। इसके डर से कांग्रेस संसद को चलने नहीं दे रही है। अगर वे संसद नहीं चलने देंगे, तो हम लोगों के पास जाएंगे।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने डोकलाम संकट के बारे में कहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट को हल किया, इससे पूरे विश्व में यह संदेश गया कि कोई भी हमारी सीमा को छू नहीं सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close