राष्ट्रीय

पेंशनधारक मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे देशव्यापी आंदोलन

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| पेंशन धारकों के संगठन राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने सरकार को कर्मचारी पेंजन योजना (ईपीएस) के तहत पेंशन धारकों की मांगें पूरी नहीं होने पर देशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ईपीएस-95 के पेंशन धारक 7500 रुपये मासिक पेंशन, महंगाई भत्ता और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत ने एक विज्ञप्ति में कहा, ईपीएस-95 के पेंशन धारकों को 7500 रुपये मासिक पेंशन, उसपर महंगाई भत्ता और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक उच्च वेतन पर पेंशन मिलना चाहिए।

उन्होंने बताया, समिति की ओर से सकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसके अनुसार संगठन भारत निर्माण के कार्य में 58 से 65 के आयु के अनुभवी 45 लाख पेंशन धारक प्रतिवर्ष 30 दिन की बिना पारिश्रमिक लिए अपनी सेवा प्रदान करेंगे। उनके श्रम का मूल्य सालाना 20,250 करोड़ रुपये होगा। इस राशि से सरकार पेंशन धारकों की सभी मांगें पूरी कर सकती है।

समिति की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ईपीएस पेंशन धारक सेवानिवृत्ति तक हर महीने 417 रुपये, 541 रुपये और, 1250 रुपये का योगदान देते हैं लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें मासिक पेंशन के रूप में महज 200 रुपये से लेकर 2500 रुपये मिल रहे हैं, जोकि इस महंगाई के जमाने में गुजारे के लिए बहुत कम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close