राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ने मीडिया कर्मियों से मांगी मांफी

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने के दौरान दो मीडिया कर्मियों पर हमला होने के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) तथा पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा ने एक बयान में कहा, कल (शुक्रवार) की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। मीडिया से मैं माफी मांगता हूं। हम मीडिया को उसका काम करने से रोकना नहीं चाहते थे।

जेएनयू के शिक्षक और छात्र, यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी की बर्खास्तगी, कुछ विभागीय प्रमुखों को हटाए जाने तथा जेएनयू में नए उपस्थिति नियमों का पालन न करने के लिए समन्वयक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों और शिक्षकों ने जैसे ही संसद भवन की तरफ बढ़ना शुरू किया, दिल्ली पुलिस ने आईएनए मार्केट के पास प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज तथा पानी की बौछार शुरू कर दी। इसी भगदड़ में एक महिला पत्रकार तथा एक महिला फोटोग्राफर पर भी हमला किया गया।

पत्रकार ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ उनके साथ हाथापाई तथा फोटोग्राफर ने महिला पुलिसकर्मी पर अभद्रता का मामला दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस ने बिना किसी भड़कावे के हमला किया।

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई क्योंकि कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को प्रदर्शनकारी समझ लिया था। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है।

वर्मा ने कहा, दिल्ली पुलिस और मैं हमेशा से मीडिया को हमारे लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। हम उन्हें सूचना लेने के लिए हमेशा सहयोग करते रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुसार पुलिस की सूचना एकत्र कर रहे मीडिया कर्मियों को कोई परेशानी नहीं होने देते।

इस दौरान विभिन्न मीडिया संस्थानों के कर्मी घटना के विरोध में अपराह्न को दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर एकत्र हो गए।

वहां एकत्र मीडिया कर्मियों में से एक ने कहा, यह कोई एक घटना नहीं है। पुलिस ने पहले भी काम कर रहे कई पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया है। हमें यहां बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close