अमेरिका-सऊदी अरब के बीच 67 करोड़ डॉलर का हथियार सौदा मंजूर
वाशिंगटन, 23 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश विभाग ने सऊदी अरब को करीब 67 करोड़ डॉलर के टैंक रोधी मिसाइल की बिक्री को मंजूरी दी है।
ब्रिकी की मंजूरी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अमेरिकी रक्षा प्रमुख जेम्स मैटिस से मुलाकात के चंद घंटे बाद दी गई।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि विदेश विभाग के गुरुवार के एक बयान में पुष्टि की कि राज्य (सऊदी अरब) को करीब 67 करोड़ डॉलर की लागत वाले ‘टीओडब्ल्यू 2बी (बीजीएम-71एफ-सीरीज)’ मिसाइलों की मंजूरी दे दी गई। इस प्रस्तावित ब्रिकी के बारे में कांग्रेस को सूचित किया गया था और सांसदों के पास इसे रोकने के लिए 30 दिन हैं।
इस प्रस्तावित पैकेज में रेथिऑन मिसाइल प्रणाली के द्वारा निर्मित 6,700 से ज्यादा मिसाइलों के साथ अमेरिका निर्मित टैंकों के स्पेयर पार्ट्स व हेलीकॉप्टर शामिल हैं, जिनका स्वामित्व पहले से ही सऊदी अरब के पास है।
इस बयान में कहा गया है कि एक मित्र देश के सुरक्षा में सुधार कर यह ब्रिकी अमेरिकी विदेश नीति व राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी और मध्य पूर्व में आर्थिक विकास व राजनीतिक स्थिरता में महत्वपूर्ण ताकत बनी रहेगी।