खेल

अलोंसो आस्ट्रेलियन ग्रां प्री में मौसम में बदलाव को लेकर सतर्क

मेलबर्न, 23 मार्च (आईएएनएस)| स्पेन के फॉर्मूला वन ड्रॉइवर फर्नाडो अलोंसो ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलियन ग्रां प्री से पहले मैक्लारेन की उनकी टीम को मौसम में होने वाले संभावित बदलावों के प्रति सतर्क रहना होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दो बार के विश्व विजेता शुक्रवार को हुए दो अभ्यास सत्रों में आठवें स्थान पर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले सत्र में उनकी कार एमसीएल33 में कुछ खराबी आने के कारण वह पिछड़ गए लेकिन दूसरे सत्र में अच्छी गति दिखाई।

अलोंसो ने कहा, कल सर्वश्रेष्ठ करने के लिए हमें हर चीज को अच्छे से देखना होगा।

36 साल के स्पेनिश रेसर ने बताया कि शनिवार को होने वाले अभ्यास सत्र में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

उन्होंने कहा, मौसम का असर हर किसी पर होगा। हम यहां की इन बदलती परिस्थितियों से वाकिफ हैं। तो, उम्मीद है कि हम हर मौके का फायदा उठा पाएंगे।

फॉर्मूला वन 2018 सीजन की शुरुआत रविवार से आस्ट्रेलियन ग्रां प्री से हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close