दुष्कर्म मामले में घिरे घोष को टीटीएफआई ने निलंबित किया
नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को दुष्कर्म मामले में घिरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।
एक 18 वर्षीय किशोरी ने घोष पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
अस्थायी रूप से निलंबित रहने के दौरान घोष किसी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
टीटीएफआई द्वारा मांगी गई कानूनी सलाह के आधार पर कार्यकारी बोर्ड ने एक वीडियो कांफ्रेंस के बाद एकमत से यह फैसला लिया।
टीटीएफआई ने एक बयान में कहा, टीटीएफआई के कार्यकारी बोर्ड ने मीडियो रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए और घोष के खिलाफ दायर एफआईआर को देखते हुए एकमत से उन्हें निलंबित करने और उन्हें आगे के आदेश तक किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला लिया है।
इस बीच, टीटीएफआई ने घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है।