राष्ट्रीय

पंजाब : मुख्यमंत्री का इराक पीड़ितों को पर्याप्त राहत का वादा

चंडीगढ़, 22 मार्च (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को इराक के मोसुल में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा अगवा कर हत्या कर दिए जाने वाले लोगों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजे का वादा किया।

उन्होंने विदेश में हुई इस घटना के लिए केंद्र सरकार से भी मुआवजे की अपनी मांग दोहराई।

मुख्यमंत्री ने सहानुभूति के आधार पर शोक संतप्त परिवारों को इस साल फरवरी व मार्च के लिए 20,000 रुपये की मासिक पेंशन जारी करने का आदेश दिया। ऐसा तिमाही भुगतान की शर्त से छूट देकर किया गया है।

उन्होंने कहा कि उप आयुक्तों को पेंशन राशि को त्वरित भुगतान करने के लिए कहा गया है।

अकाली नेता ब्रिकम सिंह मजीठिया के पीड़ितों के परिवारों को बीते छह महीनों से मुआवजे का भुगतान नहीं करने के आरोप को झूठा कह खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जनवरी तक भुगतान किया गया था।

उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों की पेंशन जारी होने के साथ भुगतान पूरा अद्यतन (अप टू डेट) हो जाएगा।

विधानसभा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार 24 परिवारों को मासिक पेंशन दे रही है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सदन से कहा कि विदेश मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार मरने वालों में 27 पंजाब से हैं, जिसमें से 11-11 माझा व दोआबा क्षेत्र से और बाकी राज्य के दूसरे हिस्से से हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close