अभी अपने शीर्ष पर नहीं पहुंचा हूं : हेमिल्टन
मेलबर्न, 22 मार्च (आईएएनएस)| मौजूदा फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन लुइस हेमिल्टन ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अभी तक अपना शीर्ष खेल हासिल नहीं किया है। फॉर्मूला वन का सीजन शुरू होने को है।
ऐसे में मर्सिडीज के इस ड्राइवर की कोशिश इस सीजन में अपने प्रदर्शन को और ऊंचाई पर ले जाने की है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चार बार के विश्व विजेता (2008, 2014, 2015 और 2017) को कोशिश पांचवीं बार विश्व विजेता बनने की है।
उन्होंने मेलबर्न में रविवार से शुरू हो रही आस्ट्रेलियन ग्रां प्री से पहले संवददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि हर ड्राइवर के लिए फिटनेस का एक स्तर होता है जिसे हासिल करने के लिए मैं कोशिश कर रहा हूं। जब आपकी रुचि कम होने लगती है तो मुझे लगता है कि तब आप अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर को पार कर चुके होते हैं।
उन्होंने कहा, मैं निश्चित तौर पर यह महसूस नहीं करता। मैं अभी भी अच्छी स्थिति में हूं और मुझे यह जारी रखना है ताकि मैं अपने अंदर से बेहतर प्रदर्शन निकाल सकूं।
हेमिल्टन ने कहा कि वह अर्जेटीना के जुआन मैनुएल फेंगियो द्वारा स्थापित किए गए रिकार्ड तक पहुंचने के बारे में सोच रहे हैं, जिन्होंने पांच बार फॉर्मूला-वन का खिताब जीता है, लेकिन उनकी हली कोशिश रेस जीतने की है।