महिलाओं को प्रशिक्षण देगा ‘परवाज-ए फेमिनिस्ट’ लीडरशिप प्रोग्राम
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)| युवा महिलाओं को समाज में अग्रणी भूमिका निभाने और समाज को बदलने में प्रेरणास्रोत बनाने के लिए उन्हें समग्र प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आईटीसी विवेल ‘परवाज-ए फेमिनिस्ट’ लीडरशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। सालभर चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर महिलाओं को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
यह प्रशिक्षण महिलाओं में उनके अधिकार और हक की समझ पैदा करता है, उनमें संवाद, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और व्यवहार तथा गैर-परंपरागत आजीविका की धारणा स्पष्ट करने जैसी सामान्य दक्षता को बढ़ाता है।
दिल्ली में वर्ष 2018 में इस कार्यक्रम के साथ अब तक 29 युवा महिलाएं जुड़ चुकी हैं। प्रशिक्षण के बाद वे अपने समाज में विभिन्न अधिकार आधारित परियोजनाओं का नेतृत्व करेंगी। इन सशक्त महिलाओं की पहुंच के परिणामस्वरूप हम सूचनाओं और सहयोग के जरिये सरकारी सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने, सम्मान के साथ गैर-परंपरागत आजीविका चलाने के लिए दिल्ली में सीधे तौर पर 2900 महिलाओं को जोड़ने की उम्मीद करते हैं।
आईटीसी लिमिटेड के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर सत्पथी ने कहा, अपने ब्रांड के सिद्धांत ‘अब समझौता नहीं’ के अनुरूप विवेल महिलाओं को जमीनी स्तर से सशक्त बनाने के अपने मकसद को सार्थक करती है।