राष्ट्रीय
मोदी व जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बात
बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि शी ने मोदी से कहा कि आपसी राजनीतिक विश्वास को बढ़ाने के लिए वह दीर्घकालिक रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों के मुद्दों पर भारतीय नेताओं से संवाद बढ़ाने को तैयार हैं।
शी को मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी। शी ने यह भी कहा कि चीन, भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग को बेहतर बनाए रखने का इच्छुक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मोदी ने चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने की वचनबद्धता जताई।