राष्ट्रीय

समावेशी विकास के पथ पर अग्रसर ओडिशा : राज्यपाल

भुवनेश्वर, 20 मार्च (आईएएनएस)| ओडिशा के राज्यपाल एस. सी. जमीर ने मंगलवार को बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश समान व समावेशी विकास के पथ पर अग्रसर है।

हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस ने किसानों के मसले को लेकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा से बहिर्गमन किया। राज्यपाल ने कहा कि गरीबी दूर करने व आदिवासियों और महिलाओं की भलाई के लिए चलाए गए कार्यक्रमों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियानों के फलस्वरूप कई क्षेत्रों में प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर मानक स्थापित किए हैं।

उन्होंने बताया कि 2017-18 के दौरान प्रदेश में खाद्यान्नों का उत्पादन 107 लाख टन रहने का अनुमान है और 2018-19 में यह बढ़कर 122 लाख टन हो सकता है।

जमीर ने कहा, हम मजबूती के साथ स्थायित्व व स्वशासन के पथ पर अग्रसर हैं और यहां गरीबों को ध्यान में रखकर कार्य हो रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 86.53 लाख परिवारों के 232.91 लोगों को प्राथमिकता परिवार व अन्त्योदय अन्न योजना के तहत खाद्य सुरक्षा प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि 2017 में राज्य में कानून-व्यव्यस्था की स्थिति दुरुस्त रही और प्रदेश में शांति कायम रही और कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई।

उधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य की खुशहाली की तस्वीर पेश की, मगर किसानों के पलायन का जिक्र नहीं किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close