डब्ल्यूजीसी-डैल टैक्नोलॉजी में खेलने को तैयार हैं शुभांकर
आस्टिन (टैक्सास), 20 मार्च (आईएएनएस)| भारत के शुभांकर शर्मा विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप-डैल टैक्नोलॉजी में खेलते नजर आएंगे। चैम्पियनशिप के ड्रॉ के अनुसार शुभांकर अपना पहला मैच बुधवार को सर्जियो गार्सिया के खिलाफ खेलेंगे।
एशियन टूर के बयान के अनुसार, 21 साल के भारतीय खिलाड़ी इसके बाद अमेरिका के जेंडर स्काउफले और फिर उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के डायलान फ्रीटेली से भिडेंगे।
शुभांकर ने इस पर कहा, यह शानदार ग्रुप है। मैं जेंडर के खिलाफ पहले भी खेला हूं। मैं डायलान को भी जानता हूं, सर्जियो भी इस ग्रुप में हैं, इसलिए यह शानदार ग्रुप है। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा और ज्यादा से ज्यादा बर्डी लगानी होगी।
शुभांकर इस टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शीर्ष-64 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
शुभांकर ने कहा, मुझे मैच प्ले टूर्नामेंट में खेलना पसंद है। मैं आखिरी बार 2013 में इस प्रारुप में एक एमेच्योर के रूप में खेला था और जीत हासिल की थी।
उन्होंने कहा, मैच प्ले के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हमेशा आक्रामक रहना होगा।