दक्षिण कोरिया फुटबाल टीम से जुड़ेंगे रियल के पूर्व सहायक कोच
सियोल, 19 मार्च (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के पूर्व सहायक कोच फ्रांसिस्को गार्सिया हर्नादेज अब दक्षिण कोरिया की पुरुष फुटबाल टीम के कोचिंग स्टॉफ में शामिल होंगे। राष्ट्रीय फुटबाल शासी निकाय ने इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई फुटबाल संघ (केएफए) ने कहा कि हर्नादेज हमारी टीम में मुख्य कोच शिन ताए-योंग के साथ एक सहायक कोच के रूप में फीफा विश्व कप में काम करेंगे।
इस टीम में हर्नांदेज के साथ स्पेनिश कोच-जोस एंटोनियो ग्रांडे सेरिजो और जेवियर मिनाओ शामिल होंगे।
केएफए ने कहा कि हर्नादेज का काम स्काउट के समान ही होगा। वह दक्षिण कोरिया के प्रतिद्वंद्वियों के खेल को देखेंगे।
रूस में जून से शुरू होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए दक्षिण कोरिया को ग्रुप-एफ में जर्मनी, मेक्सिको और स्वीडन के साथ शामिल किया गया है।
हर्नादेज ने मुख्य रूप से रियल की युवा टीम के साथ 1991 से 2003 तक कोच के रूप में काम किया था।