दिल्ली में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य, शिक्षा व्यय बढ़ा
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य पर वित्त वर्ष 2016-17 में सरकार पर प्रति व्यक्ति भार बढ़ गया है, जबकि यहां का सकल प्रजनन दर 1.6 रहा, जो देश में सबसे कम है।
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को दिल्ली का आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किया गया। सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय (वर्तमान और स्थिर कीमतों पर) की लगभग तीन गुना है।
वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।
सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली की सकल प्रजनन दर (टीएफआर) 1.6 रही, जो सबसे कम दरों में से है। राष्ट्रीय स्तर पर टीएफआर 2.3 है।
दिल्ली सरकार पर एक छात्र की एक साल की पढ़ाई पर खर्च का भार 2012-13 में 29,641 रुपये से बढ़कर 2016-17 में 54,910 रुपये हो गया।
इसी तरह प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर दिल्ली सरकार का व्यय 2011-12 के 1,548 रुपये से बढ़कर 2016-17 में 2,233 रुपये हो गया।