अन्तर्राष्ट्रीय
भारत, हांगकांग ने दोहरे कराधान समझौते पर हस्ताक्षर किए
बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)| भारत और हांगकांग ने सोमवार को दोहरे कराधान से बचने और कर चोरी रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले और हांगकांग के वित्तीय सचिव पॉल चान मो ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने जारी एक बयान में कहा, यह समझौता ‘दोहरे कराधान से बचाव और आय पर कर की तुलना में वित्तीय बचाव पर रोक’ लगाने के लिए है।
बयान के अनुसार, यह समझौता निवेश की रफ्तार, प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करेगा। इससे दोहरे कराधान का बचाव होगा और दोनों संबंधित पक्षों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा।
बयान के अनुसार, इससे कर से जुड़े मामले में पारदर्शिता आएगी और कर चोरी व कर से बचाव से निपटने में सहायता मिलेगी।