पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 नागरिकों की मौत, 5 सैनिकों समेत 7 घायल
जम्मू, 18 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलाबारी व गोलीबारी में पांच नागरिकों की मौत हो गई और पांच सैनिकों समेत सात अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा सुबह दागा गया गोला पुंछ जिले के बालकोट क्षेत्र के देवता गांव में एक नागरिक के घर पर गिरा। जिसमें मुहम्मद रमजान चौधरी, उनकी पत्नी मल्का बी और तीन बेटों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। उन्हें हवाईमार्ग से जम्मू शहर के सुपर स्पेशियालिटी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी व गोलाबारी में इलाके में पांच सैनिक भी घायल हुए हैं।
भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई और दोनों पक्षों की गोलाबारी के बाद इलाके के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, पाकिस्तान सेना ने बालकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सुबह 7.40 बजे से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की जो 11:30 बजे तक जारी रही। सेना ने छोटे हथियारों, 81 एमएम और 120 एमएम मोर्टार का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के समीप गांवों में नागरिकों, उनके घरों और पशुओं को निशाना बनाने का पाकिस्तान की कायरना हरकत जारी है। यह गंभीर चिंता का विषय है कि वह भारतीय सीमा में काफी अंदर के स्थानों को निशाना बना रहे हैं, जो नियंत्रण रेखा से करीब तीन से चार किलोमीटर अंदर हैं। वहां न तो कोई सेना तैनात है और न ही उनसे संबंधित उपकरण।