राष्ट्रीय
राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए नड्डा
शिमला, 15 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा गुरुवार को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। वह दूसरी बाद राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि नड्डा हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दायर करने वाले अकेले उम्मीदवार थे। नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त होने के बाद उन्हें राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीटों के साथ भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत है। दो निर्दलीय विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास 21 विधायक हैं। पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा।