Main Slideराष्ट्रीय

सीबीएसई ने 12वीं के पेपर के लीक होने का दावा किया खारिज

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने के दावे को खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। सीबीएसआई ने कहा कि कुछ ‘शरारती तत्वों’ ने परीक्षा को प्रभावित करने के लिए यह अफवाहें फैलाई हैं।

बोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा, प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सील अपनी स्थिति में मिली हैं। बयान के अनुसार, “परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय स्तर पर कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षाओं को प्रभावित करने के लिए व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर संदेशों को प्रसारित कर शरारत करने की कोशिश की है।”

सीबीएसई ने इस तरह की अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय को इस मामले की जांच करने और सीबीएसई में शिकायत दर्ज कराने के लिए
कहा था।

व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक होने की मीडिया रिपोर्ट्स के बाद यह आदेश दिया गया था। मंत्री ने यह भी कहा था कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कठोर परिश्रम करने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के कारण प्रभावित न हों।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close