खेल

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : श्रीकांत जीते, सायना हारीं

बर्मिघम, 14 मार्च (आईएएनएस)| वर्ल्ड नम्बर-3 भारतीय पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को संघर्ष करते हुए ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। देश की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल हालांकि पहले ही दौर में हार गईं। वर्ल्ड नम्बर-3 श्रीकांत ने वर्ल्ड नम्बर-23 ब्राइस लेवरदेज को 59 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 7-21, 21-14, 22-20 से मात दी। दोनों के बीच तीसरा गेम सबसे रोमांचक रहा।

श्रीकांत और ब्राइस का तीसरे गेम में एक समय पर स्कोर 20-20 से बराबर हो गया था। यहां श्रीकांत ने दो अंक लेने के साथ ही जीत हासिल की और दूसरे दौर में कदम रखा।

महिला एकल वर्ग में लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना को निराशा हाथ लगी। उन्हें वर्ल्ड नम्बर-1 और ऑल इंग्लैंड ओपन की मौजूदा विजेता ताइवान की ताइ जु यिंग ने पहले दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सायना के बाहर होने के साथ ही इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में अब पी.वी. सिंधु एकमात्र भारतीय चुनौती रह गई हैं।

यिंग ने पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-11 सायना को केवल 38 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इसके साथ ही, दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल 15 मुकाबलों का स्कोर 10-5 हो गया है। यिंग ने सायना के खिलाफ खेले गए 15 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है।

अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी की हार के साथ ही महिला युगल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

वर्ल्ड नम्बर-22 अश्विनी और सिक्की की जोड़ी से पहले पूर्विशा एस राम और मेघना जक्कमपुद्दी की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई है।

महिला युगल वर्ग में खेले गए पहले दौर में अश्विनी-सिक्की की जोड़ी को वर्ल्ड नम्बर-2 जापानी जोड़ी मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी की जोड़ी ने 37 मिनट के भीतर 21-13, 21-14 से सीधे गेमों से मात दी।

इससे पहले, पूर्विशा और मेघना की जोड़ी को भी जापानी जोड़ी ने ही मात दी। वर्ल्ड नम्बर-6 कोहारु योनेमोटे और सिहिहो तनाका की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को सीधे गेमों में केवल 27 मिनट के भीतर 21-14, 21-11 से हराया।

पिछले साल ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की महिला एकल उप-विजेता रहीं वर्ल्ड नम्बर-3 थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन इस साल पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं।

कनाडा की मिशेल ली ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में इस थाई स्टार को बाहर का रास्ता दिखाया।

पूर्व विश्व चैम्पियन इंतानोन को वर्ल्ड नम्बर-17 को ली ने एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-14, 19-21 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रखा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close