सूडान, ईयू के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर समझौता
खार्तूम, 14 मार्च (आईएएनएस)| सूडान और यूरोपीय संघ (ईयू) ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, समझौते पर हस्ताक्षर सूडान राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी प्राधिकरण और स्पेन के इंटरनेशनल एंड इबेरो-अमेरिकन फाउंडेशन फॉर एडमिनिस्ट्रेशन एंड पब्लिक पॉलिसीज (एफआईआईएपीपी) के बीच मंगलवार को हुए।
ईयू ने एफआईआईएपीपी को यमन और कुछ अफ्रीकी देशों में कानून के राज और आतंकवाद से निपटने के लिए अपने कार्यक्रमों को लागू करने के लिए नियुक्त किया हुआ है।
इस समझौते का उद्देश्य अनुभवों का आदान-प्रदान करना और आतंकवाद, कट्टरता और हिंसा के खिलाफ सूडान के कानूनों को सख्ती से लागू करना है।
इस दौरान सूडान के विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी अब्दुल-गनी अल-नाइम ने सूडान द्वारा आतंकवाद व कट्टरता के सभी रूपों के खिलाफ लड़ाई के समर्थन के प्रयासों को जाहिर किया।
एफआईआईएपीपी के महानिदेशक प्रेडो फ्लोर्स ने भी आतंकवाद के खिलाफ सूडान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।