किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लांच
नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को लीग के 11वें संस्करण के लिए टीम की जर्सी लांच की।
आईपीएल-2018 की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है। पंजाब अपना पहला मैच आठ अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलेगी।
इस मौके पर टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग और कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी मौजूद थे।
सहवाग ने इस मौके पर कहा, हमारी कोशिश अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन करने की होगी। साथ ही हम वो हासिल करने की कोशिश करेंगे जो अभी तक नहीं कर सके। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हम खिताब अपने नाम करेंगे।
टीम के कप्तान अश्विन ने कहा, वीरू मुझे पंजाब में लेकर आए और कप्तान बनाया। मैंने अभी तक पंजाब को दूसरी तरफ से देखा था, लेकिन अब मैं इसका हिस्सा हूं। जैसा वीरू ने कहा हमारी कोशिश प्रशंसकों का मनोरंजन करने और खिताब जीतने की होगी।
केंट मिनरल आरओ पंजाब की टीम का मुख्य प्रायोजक है।