खेल

पीला रिबन पहनने पर गार्डियोला पर 28,000 डॉलर का जुर्माना

लंदन, 10 मार्च (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गार्डियोला पर इंग्लैंड के फुटबाल संघ द्वारा पीला रिबन पहने जाने के लिए 28,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है। गार्डियोला ने कैटालोनिया स्वतंत्रता आंदोलन को समर्थन देने के लिए यह रिबन पहना।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कैटालोनिया की ओर से प्रीमियर लीग, ईएफएल कप और एफए कप के कई मैचों में यह पीला रिबन कई बार दिखाया था। यह रिबन स्वतंत्रता सेनानी जोर्डी सांचेज और जोर्डी क्विसार्ट को रिहा करने की गुहार के तौर पर दिखाए जा रहे हैं।

एफए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, गार्डियोला पर 20,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया और उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है, क्योंकि यह एफ के नियमों का उल्लंघन है।

एफए ने 23 फरवरी को गार्डियोला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की थी।

इसके बाद, मैनचेस्टर सिटी और गार्डियोला ने इस रिबन को राजनीतिक प्रतीक के तौर पर पहने जाने की बात से साफ इनकार किया था।

गार्डियोला ने कहा, मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं, क्योंकि मुझे करना होगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि मैं इससे सहमत हूं या नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close