बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्वोत्तर का दौरा किया
गुवाहाटी, 10 मार्च (आईएएनएस)| बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद का भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र का तीन दिवसीय दौरा शनिवार को समाप्त हो गया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। अपने विदाई बयान में हामिद ने कहा कि असम और मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर उन्हें अपने पुराने दौरे की याद आई जब वे बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम के समय इस क्षेत्र में आए थे।
उन्होंने कहा, मैं बलात, शिलोंग और मेघालय का दौरा कर चुका हूं और इन स्थानों को देखकर मैं बहुत खुश हुआ था।
दौरे पर हामिद के साथ आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के अलावा उनकी पत्नी रशीदा हामिद और अन्य परिजन थे।
वे शनिवार की दोपहर लोकप्रिय गोपीनाथ बोडरेलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (एलजीबीआई) से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
राष्ट्रपति को विदा करने के लिए असम के राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल हवाईअड्डे पर मौजूद रहे।
हामिद ने भी मुखी और सोनोवाल को बांग्लादेश आने का आमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए पड़ोसियों के साथ संबंध बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, उनकी यात्रा उसी को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र में मौजूद शांति यहां तीव्र विकास में सहायक सिद्ध होगी।