मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता से पहले मैक्रों का स्वागत किया
नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा,हमारी दोस्ती की गौरवशाली किताब का अगला चरण। द्विपक्षीय वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।
वार्ता के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
इससे पहले मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि फ्रांस, भारत का सबसे बेहतरीन साझेदार देश और यूरोप में भारत के प्रवेश का बिंदु होना चाहिए।
विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने भी मैंक्रों से मुलाकात की।
मैक्रों भारत के चार दिवसीय दौरे के लिए तहत शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। इस यात्रा के दौरान वह रविवार को मोदी के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सम्मेलन की सह अध्यक्षता भी करेंगे।
भारत में अपनी यात्रा कार्यक्रम के दौरान मैक्रों आगरा और वाराणसी का दौरा भी करेंगे। साथ ही वह नई दिल्ली में छात्रों से भी मुखातिब होंगे।
वह सोमवार को वाराणसी की यात्रा के दौरान 75 मेगावॉट सौर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
मई 2017 में कार्यालय संभालने के बाद मैक्रों का यह पहला भारत दौरा है।