राष्ट्रीय

मप्र : एंबुलेंस से मादक पदार्थो की तस्करी, जांच समिति गठित

भोपाल, 8 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के तीन जिलों मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों में मादक पदार्थो तस्करी के लिए एंबुलेंस के इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। विधानसभा में गुरुवार को यह मामला भारतीय जनता पार्टी के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने उठाया और परिवहन व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक समिति गठित करने की घोषणा की।

सिसौदिया ने ध्यानाकर्षण के जरिए मादक पदार्थो की तस्करी का मसला उठाया।

उन्होंने कहा, मंदसौर, रतलाम और नीमच जिलों से राजस्थान तक मादक पदार्थो की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का उपयोग किया जा रहा है।

गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि एंबुलेंस के जरिए मादक पदार्थो की तस्करी हो रही है। उन्होंने जांच के लिए गृह, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग की समिति बनाने की घोषणा की। यह समिति एंबुलेंस की उपयोगिता और उपलब्ध एंबुलेंस का परीक्षण कर अपना प्रतिवेदन देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close