राष्ट्रीय
तेदेपा ने छोड़ा मोदी सरकार का साथ
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने गुरुवार को मोदी सरकार से किनारा कर लिया।
पार्टी के मंत्री पी. अशोक गजपति राजू (उड्डयन मंत्री) और वाई. एस. चौधरी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री) ने अपने अपने इस्तीफे सौंप दिए। दोनों मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे और पार्टी के दिशा निर्देशों पर अपना इस्तीफा सौंप दिया। पार्टी ने यह फैसला केंद्र द्वारा तेदेपा की आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा की मांग पूरी नहीं किए जाने पर किया है।