भारत में मैक्सिस टायर्स के पहले विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन
साणंद (गुजरात), 8 मार्च (आईएएनएस)| दोपहिया टायर निर्माता मैक्सिस समूह की सहयोगी कंपनी मैक्सिस रबर इंडिया ने गुरुवार को पहले विनिर्माण संयंत्र की गुजरात के साणंद में शुरुआत की। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संयंत्र में 2,640 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और यह 106 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है। इस संयंत्र में फिलहाल दोपहिया टायरों और ट्यूबों का निर्माण किया जाएगा और इसकी क्षमता 20,000 टायर और 40,000 ट्यूब रोजाना होगी।
कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले पांच सालों में कम से कम 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
मैक्सिस इंडिया के अध्यक्ष चेंग-यावो लिआओ ने कहा कि मैक्सिस का लक्ष्य साल 2016 तक दुनिया के शीर्ष पांच टायर निर्माताओं में शामिल होना है और भारतीय बाजार की इसमें अहम भूमिका होगी।
चेंग-यावो लिआओ ने कहा, हम सरकार के मेक इन इंडिया पहल के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमने दो दशकों तक भारतीय बाजार की निगरानी के बाद यहां प्रवेश किया है और साणंद की यह फैक्ट्री कंपनी की पूरी रेंज का पहला कदम है।
मैक्सिस वर्तमान में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा और जीप (इंडिया) को टायर की आपूर्ति करती है। कंपनी का लक्ष्य भारत में बनाए गए उत्पादों की दक्षिण एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व के देशों में बिक्री करना है।
मैक्सिस इंडिया के प्रवक्ता जिया-सियाओ लियो ने कहा, 50 सालों से अधिक के समृद्ध वैश्विक अनुभव के साथ मैक्सिस उद्योग में सबसे उन्नत विनिर्माण उपकरण और इंजीनियरिंग सुविधाओं का उपयोग करता है। हम विश्व स्तर के गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवाओं को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनकी उन्हें अपेक्षा और योग्यता है।
उन्होंने कहा, इस संयंत्र में फिलहाल 600 लोग काम कर रहे हैं। अगले पांच सालों में हम अपने मानव संसाधान को बढ़ाकर 2000 कर लेंगे।