राष्ट्रीय

स्वयं सहायता समूह के जरिये महिलाओं ने कमाए 450 करोड़

नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| महिलाओं के लिए गंभीरता से कार्य कर रही टीवीएस मोटर कंपनी की शाखा श्रीनिवासन सेवा ट्रस्ट (एसएसटी) ने अपने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के माध्यम से 1,84,000 महिलाओं को रोजगार दिया है। इन महिलाओं ने इस वित्तीय वर्ष में 450 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, अभी तक अकेले इस वित्तीय वर्ष में 13,500 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 1,84,000 महिलाओं ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। यह कारनाम इन्हीं महिलाओं की कड़ी मेहनत के माध्यम से हुआ है।

एसएसटी के प्रबंध ट्रस्टी वीनू श्रीनिवासन ने कहा, महिलाओं ने इतिहास से बाहर निकलते हुए बहुत लचीलापन, प्रतिबद्धता, दृढ़ता और कार्य के प्रति इच्छा व्यक्त की है। उन गांवों में जहां एसएसटी काम करता है, हमने पाया कि वे बदलाव की सही एजेंट हैं जो अपने परिवारों और समुदायों के लिए बेहतर जीवन चाहती हैं।

उन्होंने कहा, महिलाओं का सशक्तीकरण समुदाय का आधार है क्योंकि यह स्थायी और सार्थक परिवर्तन की ओर जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close