मूर्ति तोड़े जाने पर ‘बाहुबली’ के कटप्पा को आया गुस्सा, बीजेपी को लताड़ा
त्रिपुरा में बीजेपी ने चुनावों में अपनी ऐतिहासिक जीत क्या दर्ज कर ली, समर्थकों में जैसे उन्माद की लहर ही चल पड़ी हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत का इतिहास बनाने के बाद लेनिन की मूर्ति ध्वस्त कर दी गई। इसके बाद देश के अलग–अलग जगहों पर गणमान्य लोगों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया।
तमिलनाडु के समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया। नतीजतन तमिलनाडु में तनाव बढ़ गया। बाहुबली फिल्म के चर्चित कटप्पा यानी अभिनेता सत्यराज ने इन गतिविधियों पर विरोध जता दिया। सत्यराज एक फिल्म में पेरियार का रोल भी कर चुके हैं।
सत्यराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘मैं त्रिपुरा में वामपंथी नेता और क्रांतिकारी लेनिन की मू्र्ति ढहाने की निंदा करता हूं। मैंने तमिलनाडु सरकार से बीजेपी नेता एच राजा के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है। राजा ने कहा था कि पेरियार की मूर्ति भी गिरा दी जाएगी। पेरियार कोई मूर्ति नहीं है। एक शरीर भी नहीं है, खून और हड्डी से बनी एक बॉडी भी नहीं है। पेरियार विचार है, दर्शन है। कामकाजी लोगों की आजादी, औरतों की आजादी, अंधविश्वास के खात्मे के लिए विचारधारा है।
Actor Sathyaraj about Lenin Periyar Statues issue #PeriyarStatue pic.twitter.com/cWvyh1dWeX
— IndiaGlitz – Tamil (@igtamil) 7 March 2018
पेरियार हमारे दिल में रहते हैं। अगर आप हमें तारीख और दिन बताएंगे तो पेरियार के समर्थक आपकी चुनौती को स्वीकार करने को तैयार हो जाएंगे। एच राजा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। तमिलनाडु सरकार को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।’